Saturday, April 25, 2009

मुकेश साहू दी गंगानगर सुप्रीमो


दोस्तों मेरा नाम मुकेश साहू है, में जिला मुख्यालय गंगानगर से मात्र ४ की.मी। दूर गावं साहुवाला का निवासी हूँ, मेने राजनीती की शुरुआत अपने नानाजी, चौधरी हेतराम सहारण से प्रेरणा लेकर शुरू की थी,<इनके बारे में आपको मई विस्तार से आगे बताऊंगा > वरतमान में में यूथ कांग्रेस का उपजिलाध्यक्स, कांग्रेस मानवाधिकार विभाग के जिला महासचिव,युवा जिला जाट महासभा के उपजिलाध्य्स, एवं अखिल भारतीय जन सुरक्षा संगठन जो की एक समाज सेवी संघठन है के रास्ट्रीय adhyax के रूप में पार्टी और समाज की sewa कर रहा हूँ....

दोस्तों जैसा की आप जानते है की चुनावी माहोल है हर कोई अपने अपने ढंग से बोट मांग रहा है तो सेवादल k जिल्ध्यक्स और मेरे दोस्त सयाम जी sekhawati ने और मैंने विचार कर k कुछ नया करने की सोची .....हमने २९-४-२००९ को एक उंट गाडा पर सुबह ८ बजे सवार होकर पुरे गंगानगर सहर में स्याम k ८ बजे तक वोट मांगे एस दरम्यान हमारे गाडे k आगे एक सपीकर लगा रिक्शा व् एक ढोल वाला भी हमारे साथ था लोगो ने हमारे इस नये अंदाज को बहूत सराहा व् मिडिया ने भी हमारी होसला अफजाही की हम भरत मेघवाल को व् पार्टी को जिताने में इतने मन से जुटे थे की हमे ये भी याद नही रहा की हमने सुबह का खाना भी नही खाया है और जब मिसन खतम हुआ तो दोस्तों मित्रो की फ़ोन पर दी जाने वाली सुबह कामनाओ ने हमें अहसाश ही नही होने दिया की हम आज ४५ डिग्री तापमान में भूखे प्यासे रहे थे ,अब मेरा और सयाम जी का मन कुछ और नया करने का है और सायद जल्द ही ................................................................................................................... parnam ji


चुनाव हो लिए सरकार भी बनग्यी पर जो कुछ सोच कर हम पार्टी क़ साथ लगे थे पार्टी उस पर खरी नही उतर रही आम लोगो की बात छोड़ो कार्य कर्ताओ को जो मन समान मिलना चाहिये था नही मिल रहा मन आहात है,दिल में पीड़ा है,पर क्या करे मन उलझन में भी है,अब तो दिल इन बन्धनों को तोड़ने क़ लिए उत्सुक है बस इंतजार है कुछ न्य होने का , और दोस्तों सुभ चिंतको क़ सुझाव का इंतजार भी ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,२६_५_१० राम राम जी कल मिलते है